Podcast: जडेजा के बाहर होने से गड़बड़ाया टीम इंडिया का संतुलन
Share
Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेंटे इस पॉडकास्ट में मैं हूँ संजय बैनर्जी, नमस्कार- सुनो दिल से. एशिया कप से कल रात भारत की विदाई का मुकाबला महज औपचारिकता था, एशिया कप में भारत डेड रबर में अफगानिस्तान से खेलेगा, इसकी कल्पना किसी ने भी टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं की थी. इस मैच में विराट कोहली का अरसे से चला आ रहा शतक का सूखा समाप्त हो गया और 1020 दिन के बाद उनके बल्ले ने पहला अंतरराष्ट्रीय शतक देखा. यह भी साफ़ हो गया कि जब टीम के पास पाने को कुछ नहीं होता, तो प्रदर्शन बेहतर होता है.