टी20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया के सामने होगी आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पर विजय की चुनौती!
Season 1, Episode 205, Sep 16, 2022, 05:56 AM
Share
Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेंटे मैं हाजिर हूँ, इस पोडकास्ट में, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. एशिया कप में घनघोर निराशा के बाद भारत अब टी-20 वर्ल्ड कप की अंतिम तैयारी में जुटा है. इसी सिलसिले में टीम इंडिया को अपने ही मैदान पर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ खेलना है. मंगलवार को ही मोहली में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला खेलेगी. एशिया कप में निराश करने के बावजूद आस्ट्रेलिया या कोई भी और दल विश्व कप में भारत को हल्के में नहीं ले सकता. हालांकि, विश्व कप में दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं, फिर भी यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें किस तरह की रणनीति अपनाती हैं. दोनों ने अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीमें घोषित कर दी हैं और संयोग से भारत में खेलने वाली दोनों टीमें हल्के परिवर्तनों के अलावा लगभग वही हैं.