Podcast: भारत के ‘मिशन वर्ल्ड कप' को झटका, टीम सिलेक्शन पर भी सवाल
Season 1, Episode 207, Sep 23, 2022, 07:38 AM
Share
Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेंटे मैं हाजिर हूँ, इस पॉडकास्ट में, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. पिछली सात सीरीज भारत हारा नहीं है. लेकिन 209 का रिकॉर्ड लक्ष्य देने के बावजूद भारत को मोहाली में हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में आज नागपुर में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 बेहद अहम होगा. एक और हार एशिया कप के बाद और विश्व कप से पहले फिर भारत को हिला कर रख देगी. हालांकि, बारिश अगर आज नागपुर में खलनायक बन कर खड़ी हो जाए तो हैरत न होगी.