Podcast: ‘औरतों के हक़ की आवाज, पर खुद को ही नहीं मिला हक…स्मिता पाटिल!
Episode 308, Oct 17, 2022, 01:39 PM
Share
Subscribe
Daastaan-Go; Smita Patil Birth Anniversary : ‘सच्चे दिल से फिल्म एक बात कह रही है तो वो चलेगी. सिर्फ़ ऐसे पोस्टर से फिल्म चलती नहीं है. लेकिन जो बेसिक एक्सप्लॉयटेशन है, ऐसे पोस्टरों का, सिर्फ़ स्मिता पाटिल का ‘चक्र’ में नहीं है, पूरी एडवरटाइज़िंग कैपेन्स पर है, सभी फिल्मों में. हीरो को तो नंगा दिखा नहीं सकते. उससे कुछ होने भी वाला नहीं है. लेकिन औरत को नंगा दिखाया तो उनको लगता है, सौ लोग और आ जाएंगे’.