Podcast: ड्रीम फार्म में वापस लौटे कोहली, पाक को धूल चटा की 'विराट' वापसी
Season 1, Episode 217, Oct 28, 2022, 10:00 AM
Share
Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे मैं हाजिर हूँ, इस पोडकास्ट में, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. विश्व कप क्वालीफायर्स मे नामीबिया के हाथों श्रीलंका की हार ने इस विश्व कप के अनिश्चित होने का संकेत दे दिया था. लेकिन अनिश्चितता इतनी ज्यादा होगी इस बात का किसी को अंदाज न था. पाकिस्तान को कल जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर पराजित किया, इससे पहले आयरलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त दी. एक हार ने ग्रुप ऑफ डेथ मे इंग्लैंड को बुरी तरह फंसा दिया है, अब उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दोनों को हराना होगा, और यह काम आसान नहीं हो सकता. उधर, ज़िम्बाबवे और दक्षिण अफ्रीका तथा न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान ने बारिश की वजह से अंक बांट लिए.