Cricket Podcast: बांग्लादेश से हार का पोस्टमार्टम जरूरी, BCCI को तलाशने होंगे नए रास्ते

Season 1, Episode 229,   Dec 09, 2022, 08:12 AM

Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे मैं हाजिर हूँ, इस पॉडकास्‍ट में, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. पिछले सात सालों में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जो दो वनडे सीरीज खेली है, दोनों ही मेजबान देश के हक में गई है. जाहिर है 2023 वनडे विश्व कप के लिए अब जागने का समय है. हार के पोस्टमार्टम के लिए बीसीसीआई ने टूर के बाद कोर ग्रुप की बैठक करने और लगातार कमजोर प्रदर्शन की वजह तलाशने का फैसला किया है. इसमें बीसीसीआई के ऑफिस बीयरर्स के अलावा कोच राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा भी होंगे. मीरपुर में भारत ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच एक विकेट से और दूसरा मैच पांच रन से गंवा दिया. अब इस सीरीज में कुछ बचा नहीं है. कभी भारत और बांग्लादेश का मुकाबला शेर और मेमने का माना जाता था, अब मामला उल्टा है.