Sports Podcast: अर्जेंटीना ने तोड़ा फ्रांस का सपना, मेसी अब 'सबसे बड़े खिलाड़ी'
Season 1, Episode 232, Dec 19, 2022, 02:40 PM
Share
Subscribe
नमस्कार, न्यूज़18 हिन्दी पाॅडकास्ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन के साथ हाज़िर है नवीन श्रीवास्तव. शुरुआत करते हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 से. कांटे के मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से रोमांचक जीत दर्ज कर 36 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ ही जहां डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया तो वहीं अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप पर क़ब्ज़ा करके अपने हीरो लियोनेल मेसी को वह खिताब दिलवा दिया, जिसका उसे पिछले 5 वर्ल्ड कप से इंतज़ार था.
