Podcast: T20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्‍तान होंगे हार्दिक, रुड़की में भीषण कार हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत

Episode 312,   Dec 30, 2022, 08:50 AM

Episode image
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे इस पॉडकास्ट के साथ मै हाजिर हूँ, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. जिस रफ्तार से भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के बाद सीरीज खेलती जा रही है, उसी रफ्तार से टीम इंडिया में बदलाव भी हो रहे हैं. इन बदलावों मे तर्क की गुंजाइश ज्यादा दिखती नही है. तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टी 20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है, जाहिर है बीसीसीआई का ध्यान अगले टी20 वर्ल्ड कप पर है. रोहित शर्मा वनडे टीम के अधिकृत कप्तान है और टेस्ट की भी कप्तानी कर रहे हैं.