Podcast: हार्दिक की टीम इंडिया की जीत-हार में छिपे सबक, काम आएंगे वर्ल्ड कप में
Season 1, Episode 235, Jan 06, 2023, 11:21 AM
Share
Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे इस पॉडकास्ट के साथ मै हाजिर हूँ, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. श्रीलंका के खिलाफ भारत के पहले दो मुकाबलो से कई सबक लिए जा सकते हैं, बशर्ते टीम इंडिया की सचमुच बेहतर करने की ख्वाहिश बची हो. कल रात पुणे मे दूसरे टी-20 मे 16 रन से हराकर श्रीलंका ने सीरीज मे बराबरी कर ली. पिछले सात वर्षों मे श्रीलंका की टी-20 मे भारत मे यह पहली जीत है, और हार्दिक पंड्या की अगुवाई मे पहली हार. अपने ही घर मे मेहमान टीम ने टीम इंडिया को उसका असली वज़न दिखा दिया है.
