Podcast: IND Vs AUS सीरीज में 3-1 की जीत टीम इंडिया को दिलाएगी डब्लूटीसी के फाइनल तक जाने का टिकट
Season 1, Episode 247, Feb 17, 2023, 12:11 PM
Share
Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे इस पॉडकास्ट के साथ मैं हाजिर हूँ, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. दिल्ली में आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से कंगारुओं पर भारतीय स्पिनर्स का खौफ़ होगा. ढाई दिन मे खत्म हुए पहले टेस्ट में मिली शिकस्त उन्हें लंबे समय तक जहनी तौर पर परेशान करेगी. दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम भारतीय टीम के लिए हमेशा ही जिताऊ ट्रैक रहा है. पिछले 35 साल में भारत ने यहां खेले गए 12 में से 10 टेस्ट जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया को भी यहाँ हार से दो चार होना पड़ा है.
