Podcast: 31/3 से देश के 12 शहरों में IPL की धूम, AUS की बादशाहत को नई चुनौती, टेस्‍ट सीरीज फिर हुई IND के नाम

Episode 249,   Feb 24, 2023, 05:15 AM

Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे इस पॉडकास्ट के साथ मैं हाजिर हूँ, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. भारतीय क्रिकेट इन दिनों आस्ट्रेलिया की बादशाहत को लगातार चुनौती देता दिखाई दे रहा है. पुरुषों ने पहले दोनों टेस्ट जीतकर लगातार चौथी बार सीरीज अपने नाम की. हालांकि, भारतीय महिलाएं कल रात एक कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारकर विश्व कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई.