Podcast: IPL में प्‍लेऑफ के करीब गुजरात, पाक नहीं श्रीलंका में होगा एशिया कप, लंदन में IND Vs AUS टेस्ट सीरीज

Episode 320,   May 10, 2023, 01:31 PM

Episode image
सोमवार तक पूरे हुए 53 मैचों के बाद तक टूर्नामेंट में शिरकत कर रहीं दस टीमों में से 6 टीमें 11-11 मैच खेल चुकी हैं. सबसे मजबूत स्थिति में दिख रही गुजरात टाइटंस लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है. गुजरात के बाद 13 अंक हासिल कर चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर और 11 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे नंबर पर है. 11 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हासिल करने वाली राजस्थान राॅयल्स अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. इसके अलावा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन में खेला जाना है.