पति ने मेरे बच्चे को मेरे खिलाफ़ कर दिया' | Charu Khabde

Jun 01, 2023, 01:00 PM

Subscribe
Charu Khabade जी एक Successful Businesswomen हैं. इन्होंने 19 साल की उम्र में शादी कर ली लेकिन जल्द ही इन्हें अपने पति की असलियत का पता चला. इनके पति ने इन पर हाथ उठाना शुरु कर दिया और काफ़ी दिनों तक बर्दास्त करने के बाद इन्होंने अपने पति से Divorce ले लिया. इन्होंने Film Making को अपना Career चुना और अपने अच्छे भविष्य के लिया. आज ये एक Successful Business चला रही हैं जिसका आज करोड़ों में Turnover है. इनकी एक Web series है, और film भी चल रही है.