WTC Final के बाद बीसीसीआई खामोश है, इस खामोशी में ही सबकी भलाई भी है

Season 1, Episode 279,   Jun 16, 2023, 01:19 PM

Subscribe
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार शर्मनाक शिकस्त पर बहस का सिलसिला अभी थमा नहीं है. क्रिकेट के विशेषज्ञ अलग अलग पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप रहे हैं. कोई कप्तान को गुनहगार मान रहा है, कोई टीम सलेक्शन को तो कोई टॉस जीतकर फील्डिंग करने के फैसले को.