'टीम इंडिया' पर पड़ी पाकिस्तान की मार, उधर, 2 टेस्ट मैच बारिश से हुए तार-तार

Episode 290,   Jul 25, 2023, 04:16 PM

इस सप्ताह दो टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहे. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पोर्ट आफ स्पेन में खेला गया टेस्ट ड्रा रहने से भारत को अंकों का नुकसान उठाना पड़ा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया से चौथा टेस्ट अनिर्णीत समाप्त होने से इंग्लैंड के एशेज जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया.