Podcast: अपने खोए हुए सम्मान को फिर पाने की जंग लड़ रहा है वेस्टइंडीज, भारत को हराया

Episode 294,   Aug 04, 2023, 01:09 PM

वेस्टइंडीज के लिए टी20 बिल्कुल अलग फॉर्मेट है, क्रिकेट के इस सबसे छोटे अवतार मे वेस्टइंडीज का शुमार मजबूत और अप्रत्याशित टीमों मे है. अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज को ही करनी है और ऐसा लगता है जैसे उसी टूर्नामेंट से यह टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे अपने खोए हुए सम्मान को फिर हासिल करने की तयारी कर रही है.