खुद का नाम बनाने की कहानी | Kirti Mehra |

Sep 15, 2023, 10:30 AM

Kirti mehra  एक जानी- मानी Youtuber है. इन्होंने अपने life के तमाम पहलुओं पर खुलकर बातचीत की है. कैसे उन्होंने YouTube channel बनाया और यहां तक पहुँचने का उनका सफर कैसा रहा. वो अपने life की कई  incidents को याद कर भावुक भी हो गई. इनके  life में एक समय ऐसा भी आया जब वो नमक रोटी भी खाकर रही. Kirti Mehra के पापा का सपना था कि उनकी बेटी कभी TV पर दिखे। आज Kirti Mehra , social and digital media के दौर में एक big name बन चुकी है. इनकी कहानी interesting and inspiring करने वाली है.