World Cup 2023 semi-final: पाकिस्तान और अफगानिस्तान को असंभव को संभव बनाने का लक्ष्य

Season 1, Episode 323,   Nov 10, 2023, 07:45 AM

Subscribe
World Cup 2023 semi-final में पहुंचने वाली चौथी टीम के नाम पर औपचारिक तौर पर 11 नवंबर को मुहर लग जाएगी. वैसे दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला आस्ट्रेलिया के साथ तय है. इसी तरह मुंबई में पहले सेमीफाइनल मे भारत न्यूजीलैंड से खेलेगा. चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड की जगह शामिल होने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान को असंभव को संभव बनाना होगा.