तीन अप्रैल का नमस्कार भारत संदीप सोनी के साथ-

Apr 03, 2017, 01:37 AM

भारत के प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर ने बताया अदालतों का बोझ कम करने का तरीक़ा. चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी से कहा, ईवीएम को दोष देने के बजाए अपनी हार का मंथन करें. भारत की पीवी सिंधु ने स्पेन की कैरोलीना मारिन को हराकर इंडिया ओपन सुपर सिरीज़ का ख़िताब अपने नाम किया.