उस्तादों पर उस्ताद की नज़र

Apr 07, 2017, 12:47 PM

हाल ही में महान सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खाँ की एक पुस्तक प्रकाशित हुई है ‘मास्टर ऑन मास्टर्स’, जिसमें उन्होंने बीसवीं सदी के बारह महान शास्त्रीय संगीतज्ञों और गायकों के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर रोशनी डाली है. ग़ौरतलब है कि अमजद अली ख़ां साहब ने या तो इन दिग्गज संगीतज्ञों के साथ या तो खुद संगत की है या उनको परफ़ॉर्म करते हुए बहुत नज़दीक से देखा है. इस पुस्तक के कुछ दिलचस्प पहलुओं पर नज़र डाल रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में