8 अप्रैल का इंडिया बोल सुनिए संदीप सोनी के साथ.
Apr 08, 2017, 02:42 PM
Share
राजस्थान के अलवर में, गाय की तस्करी के संदेह में, एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या. क्या क़ानून को हाथ में लेने वाले गोरक्षक क़ानून से भी ऊपर हैं? वो भी तब जब प्रधानमंत्री मोदी कह चुके हैं- गोरक्षा के नाम पर गोरखधंधा कर रहे हैं लोग. फिर भी, गोरक्षा के नाम पर मारपीट और हत्या करने वालों के हौसले बुलंद हैं. आख़िर क्यों? बीबीसी इंडिया बोल में चर्चा हुई आज इसी विषय पर.