चम्पारण में गांधी का कमाल

Apr 14, 2017, 12:10 PM

भारत की आज़ादी की लड़ाई में चम्पारण सत्याग्रह को मील का पत्थर माना जाता है. इसी आँदोलन की वजह से भारतवासियों ने मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा के तौर पर पहचाना. यही वो जगह थी जहाँ गांधी ने अहिंसा और सत्याग्रह को एक कामयाब विचार के रूप में घर घर पहुंचाया. चम्पारण की 100 वीं वर्षगाँठ पर रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं गांधी के चम्पारण और भारत में उनके पहले राजनीतिक आँदोलन की सफलता की कहानी विवेचना में