11 मई का दिनभर सुनिए राजेश जोशी से.
May 11, 2017, 02:36 PM
Share
तीन तलाक़ के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के पाँच जजों ने सुनवाई शुरू की. मौलाना कहते हैं ये मज़हब का मामला है. पर तलाक़शुदा मुसलमान औरत कहती है मज़हब ऐसा नहीं कहता. चीन ने दक्षिण कोरिया से अमरीकी मिसाइल प्रणाली ख़त्म करने को कहा. और याद करेंगे शास्त्रीय गायिका स्वर्गीय किशोरी आमोनकर को.