14 मई का नमस्कार भारत सुनिए संदीप सोनी के साथ

May 14, 2017, 01:36 AM

बीजिंग में आज से शुरु हो रहा है वन बेल्ट वन रोड़ सम्मेलन. भारत ने कहा- बुनियादी चिंताओं को नज़रअंदाज़ ना करे चीन. भारत प्रशासित कश्मीर में अपने ही कमांडर के बयान से हिज़्बुल मुजाहिदीन में दरार. हरियाणा के रोहतक में सामूहिक बलात्कार के बाद एक युवती की निर्मम हत्या. दिल्ली से छपने वाले अख़बारों के साथ ही होगी पाकिस्तान के उर्दू अख़बारों की साप्ताहिक समीक्षा.