सात जून का नमस्कार भारत सुनिए संदीप सोनी के साथ-
Jun 07, 2017, 01:37 AM
Share
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा, क़तर का हुक्क़ा पानी उन्होंने ही बंद कराया. लेकिन कितना दम है ट्रंप के इस दावे में, सुनिए एक विश्लेषण. मध्यप्रदेश में किसान सड़कों पर, प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से कम से कम पांच किसानों की मौत. पहले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश, जानिए किसान आख़िर क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन.
