भारतीय कला के सबसे बड़े शोमैन थे एम एफ़ हुसैन

Jun 09, 2017, 12:53 PM

हुसैन को बिहारी व्यंजन ‘ठेकुआ’ बहुत पसंद था. वो उसको ‘बिहारी डोनट’ कहा करते थे. उनकी फ़ितरत में बहुत सहजता थी. अक्सर चाय बनवाते थे और घर फ़ोन कर के पूछते थे, ‘ रात की कोई बासी रोटी बची है क्या ?’ रात की रोटी को चाय में डुबो कर खाना उनका शुगल हुआ करता था. रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं हुसैन के जीवन के अनछुए पहलुओं के बारे में बीबीसी हिंदी रेडियों पर विवेचना में