आरएसएस को नागपुर से बाहर लाने वाले बाला साहब देवरस

Jun 16, 2017, 12:47 PM

भारत की राजनीति में राष्ट्रीय स्वयं सेवक की महत्वपूर्ण लेकिन विवादास्पद भूमिका रही है. लेकिन आरएसएस को नागपुर के मोहिते के बाड़े से बाहर निकालने का श्रेय अगर किसी को दिया जा सकता है, तो वो हैं संघ के तीसरे सरसंघचालक बाला साहब देवरस. उनके कार्यकाल के दौरान देश के अंदर कई ऐतिहासिक घटनाएं हुई.... बिहार आंदोलन, आपातकाल की घोषणा, जनता पार्टी की जीत, अयोध्या आँदोलन और बाबरी मस्जिद विध्वंस. बाला साहब देवरस की 21 वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवन पर नज़र दौड़ा रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में