किस तरह याद करेगा इतिहास संजय गांधी को
Jun 23, 2017, 12:10 PM
Share
अगर संजय गांधी को आज़ाद भारत के सबसे विवादास्पद राजनीतिज्ञों में से एक माना जाए तो शायद गलत नहीं होगा. आपातकाल की ज्यादतियों, परिवारवाद, मारुति कार और जबरन नसबंदी के लिए कुछ लोग उन्हें विलेन करार देते हैं तो कुछ लोग उनकी साफ़गोई और कुछ करने के उनके जज़्बे की तारीफ़ भी करते हैं. संजय गाँधी की 37 वी पुण्य तिथि पर उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं को आप तक पहुंचा रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में
