जन्मजात बाग़ी थे चंद्रशेखर
Jul 07, 2017, 12:17 PM
Share
धारा के ख़िलाफ़ चलने वाले भारतीय नेताओं की अगर फेरहिस्त बनाई जाए तो उसमें शायद चंद्रशेखर का नाम सबसे ऊपर होगा. समाजवाद के लिए लड़ाई से शुरू हो, कांग्रेस के युवा तुर्क, जनता पार्टी के अध्यक्ष से ले कर भारत के प्रधानमंत्री तक, चंद्रशेखर का राजनीतिक जीवन कई पड़ावों से हो कर गुज़रा है. चंद्रशेखर की दसवीं पुण्य तिथि पर सुनिए रेहान फ़ज़ल सी विवेचना
