सिक्किम का भारत में विलय करवाया था इंदिरा गाँधी ने
Jul 14, 2017, 08:08 AM
Share
आजकल चीन से सीमा विवाद के चलते सिक्किम खबरों में है. अब से 42 वर्ष पूर्व तक सिक्किम भारत का हिस्सा नहीं था और वहाँ के चोग्याल चाहते भी नहीं थे कि वो भारत का हिस्सा बने. 26 अप्रैल, 1975 को सिक्किम का भारत में विलय हुआ था और वो भारत का 22वाँ राज्य बन गया था. उस विलय की परिस्थितियों और उससे जुड़े विवादों पर नज़र दौड़ा रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में
