इस तरह इंदिरा ने दिया निक्सन के अपमान का जवाब

Jul 21, 2017, 10:42 AM

जब 1971 में इंदिरा गांधी निक्सन से मिलने गई तो उन्होंने उन्हें 45 मिनट तक इंतेज़ार करवाया. जब निक्सन ने उनके सम्मान में भोज दिया तो इंदिरा ने उनसे एक शब्द भी बात नहीं की और पूरे समय अपनी आँखें मूंदे बैठी रहीं. सागारिका घोष की किताब ‘इंदिरा- इंडियाज़ मोस्ट पॉवरफ़ुल प्राइम मिनिस्टर’ पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना