18 अगस्त दिन शुक्रवार, कार्यक्रम दिनभर आप सुन रहे हैं राजेश जोशी से
Aug 18, 2017, 02:50 PM
Share
स्पेन में हुए चरमपंथी हमलों में मरने वालों की संख्या 14 हुई. बार्सिलोना शहर में लोगों ने नारे लगाए - हम डरे नहीं हैं. इनफ़ोसिस लिमिटेड के CEO विशाल सिक्का के इस्तीफ़े से शेयर बाज़ार थरथराए. शेयरों में सैकड़ों करोड़ स्वाहा हुए. अट्ठाईस साल पहले पाकिस्तान के फ़ौजी शासक ज़िया उल-हक़ एक हवाई हासदे में मारे गए पर क्या ये वाक़ई महज़ एक हादसा था? विवेचना में रेहान फ़ज़ल से सुनिएगा विस्तार से...
