बंसीलाल : कठोरता और कोमलता का अद्भुद संगम

Aug 27, 2017, 02:33 PM

बंसी लाल को जहाँ हरियाणा के गाँव गाँव में पानी, बिजली और सड़क पहुंचाने के लिए ‘विकास पुरुष’ कहा जाता था, वहीं उन पर लोकतांत्रिक परंपराओं को दरकिनार कर शासन में मनमानी करने के आरोप भी लगे थे. बंसी लाल की 90 वीं जयंती पर उनके जीवन से जुड़े कई पक्षों पर रोशनी डाल रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में