जब पूरे भारत की पुलिस पीछे पड़ी थी सुब्रमणियन स्वामी के

Sep 29, 2017, 11:09 AM

भारतीय राजनीति में कुछ लोग ऐसे हैं जिनसे आप असहमत या सहमत तो हो सकते हैं, लेकिन आप उनकी अनदेखी नहीं कर सकते. डाक्टर सुब्रमणियन स्वामी उनमें से एक हैं. हाल ही में उनकी पत्नी रौक्शना स्वामी की एक किताब प्रकाशित हुई है ‘Evolving with Subramanian Swamy- a roller coaster ride’ जिसमें उन्होंने डाक्टर स्वामी के कारनामों भरी ज़िदगी को दिलचस्प ढ़ंग से बयान किया है रौक्शना स्वामी ये भी कहती हैं कि इस पुस्तक के लिखने के पीछे बीबीसी हिंदी का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है. क्या है पूरा मामला बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल की विवेचना में