भारतीय फ़ुटबाल के तीन यादगार मुकाबले
Oct 06, 2017, 11:28 AM
Share
1962 के जकार्ता एशियाई खेलों के फ़ुटबॉल फ़ाइनल में पूरा मैदान एक लाख दस हज़ार दर्शकों से भरा हुआ था. कोई भी दर्शक ऐसा नहीं था जो भारत के ख़िलाफ़ नहीं था. माहौल इतना ख़राब था कि उन्होंने भारत के राष्ट्रीय गान तक का सम्मान नहीं किया. इसके बावजूद भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया. जब फ़ाइनल विसिल बजी तो जरनैल सिंह के माथे से ख़ून बह रहा था. रेहान फ़ज़ल सुना रहे हैं ऐतिहासिक फ़ुटबॉल मैचों मैच की कहानियाँ विवेचना में
