जब कार्लोस ने ओपेक तेल मंत्रियों को बंधक बनाया
Share
कार्लोस ने एक अजीब से अरबी लहजे में घोषणा की, ‘ हम फ़लस्तीनी कमांडो हैं और हमारा निशाना सऊदी अरबिया और ईरान है.’ उसने वहाँ मौजूद एक ब्रिटिश सेक्रेट्री ग्रिसेल्डा कैरी के ज़रिए ऑस्ट्रियन सरकार को एक हस्त लिखित संदेश भिजवाया जिसमें कहा गया था कि ऑस्ट्रियन रेडियो और टेलिविजन पर अगले चौबीस घंटे तक हर दो घंटे पर उसका संदेश पढ़ कर सुनाया जाए. उसे एक बड़ी बस उपलब्ध कराई जाए जिस की खिड़कियों पर पर्दे लगे हों और जो उन्हें अगले दिन सुबह सात बजे वियना हवाई अड्डे ले जाए. हवाई अड्डे पर उनके लिए एक डीसी 9 विमान तैयार रखा जाए. सुनिए बीसवीं सदी के सबसे ख़तरनाक आतंकवादी कार्लोस द जैकाल पर रेहान फ़ज़ल की विवेचना
