24 अक्तूबर का नमस्कार भारत सुनिए संदीप सोनी के साथ

Oct 24, 2017, 01:37 AM

कश्मीर मुद्दे पर मोदी सरकार ने बातचीत के लिए ख़ुफ़िया ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को नया वार्ताकार बनाया. लेकिन कश्मीर पर कितनी कारग़र होगी मोदी सरकार की ये पहल? अमरीकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन आज भारत दौरे पर आ रहे हैं. करेंगे पड़ताल भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण है ये दौरा. और सुनिए क्या गुजरात में कांग्रेस दे रही है बीजेपी को चुनौती.