बांगलादेश के इतिहास का सबसे शर्मनाक दिन

Nov 03, 2017, 01:20 PM

शेख़ मुजीब और उनके परिवार की जघन्य हत्या के बाद बांगलादेश के इतिहास की सबसे हर्दयविदारक घटना थी जब 42 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 3 नवंबर,1975 को जेल में कैद अवामी लीग के चार चोटी के नेताओं ताजुद्दीन अहमद, सैयद नज़रुल इस्लाम, कैप्टेन मंसूर अली और कमरुज्जमाँ की आटोमेटिक हथियारों और संगीन भोंक कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की 42 वीं बर्सी पर रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं, क्या था पूरा मामला, विवेचना में