संजय गाँधी ने बनवाया था राजेश्वर प्रसाद को राजेश पायलट

Season 1, Episode 20,   Nov 24, 2017, 12:16 PM

अस्सी के दशक में भारत के राजनीतिक क्षितिज पर तेज़ी से उभरने वाले युवा नेताओं में से एक थे राजेश पायलट. हाल ही में उनकी पत्नी रमा पायलट ने उनकी जीवनी लिखी है- ‘राजेश पायलेट-अ बायोग्राफ़ी’, जिसमें उनकी किसान पुत्र से एयरफ़ोर्स पायलट और फिर राजनेता बनने की कहानी को दिलचस्प ढ़ंग से बताया गया है विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं राजेश पायलट के जीवन से जुड़े कुछ रोचक प्रसंगों पर