स्टीयरिंग संभालती औरतें सड़कों को सुरक्षित बना रही हैं
Share
Subscribe
महिलाओं के हाथ में कार या एसयूवी का स्टीयरिंग व्हील भारतीय पुरुष प्रधान समाज के लिए आसानी से हजम होने वाली बात नहीं है. महिला ड्राइवर्स को कमतर आंकने के लिए इस तरह के स्टीरियो टाइप को जिंदा रखा गया है.
लेकिन, जिस दौर में रोड रेज की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, पार्किंग में जगह ना मिलने पर, सड़क पर ओवरटेक करने पर, जाम में दो गाड़ियों के सट जाने, टोल टैक्स मांगने पर, या अकारण ही लोग हिंसक हो जाते है, मर्डर तक हो जाते है, वह महिला ड्राइवर्स का इन घटनाओ में ना के बराबर नाम आना सुकून की बात है.
