शिवसेना की सीट से बीजेपी का बदला लेने लोकसभा चुनाव में उतरेंगे रामदास अठावले!

Episode 9,   Aug 02, 2018, 07:46 AM

केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले 2019 का लोकसभा चुनाव मुंबई साउथ सेंट्रल लोकसभा सीट से लड़ेंगे। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। अठावले आरपीआई के अध्यक्ष हैं और अभी राज्यसभा के सांसद हैं। मुंबई साउथ सेंट्रल सीट इस समय शिवसेना के पास है और वहां से राहुल शेवाले सांसद हैं। आरपीआई एनडीए का हिस्सा है और सरकार में सहयोगी है। शिवसेना भी सरकार में भाजपा की सहयोगी पार्टी है। रामदास अठावले के शिवसेना की सीट पर लड़ने के ऐलान को भाजपा और शिवसेना के संबंधों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। भाजपा और शिवसेना में बीते काफी समय से अनबन चल रही है। हालांकि महाराष्ट्र और केंद्र में दोनों सरकार में साथ हैं लेकिन 2019 में दोनों के साथ रहने को लेकर कुछ कहना मुश्किल है। अमित शाह कुछ समय पहले कार्यकर्ताओं को सभी सीटों पर लड़ने की बात भी कह चुके हैं। वहीं आरपीआई और भाजपा के 2019 में साथ रहने की बात कही जा रही है। ऐसे में 2014 में शिवसेना की जीती सीट पर आरपीआई अध्यक्ष के चुनाव लड़ने के ऐलान को भाजपा की ओर से शिवसेना के संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है।