जब ईदी अमीन ने निकाला 60000 एशियाइयों को

Episode 78,   Aug 03, 2018, 12:15 PM

यूगांडा के तानाशाह ईदी अमीन को सपने में दिखाई दिया कि सालों से वहाँ रह रहे एशियाईयों के वहाँ से तुरंत निकाल दिया जाए. उन्होंने उन्हें जाने के लिए 90 दिन का समय दिया और अपने साथ सिर्फ़ 55 पाउंड ले जाने की अनुमति दी. 46 साल पहले हुई इस घटना पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना शाम साढ़े सात बजे