सरहद पर बहनो ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है

Season 1, Episode 27,   Aug 27, 2018, 06:51 AM

Subscribe

जम्मू: रक्षाबंधन पर अपने घरों से दूर सीमा सुरक्षा बलों के जवनों के साथ आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्कूली छात्राओं ने रक्षाबंधन का त्योहार मानकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. इस अवर पर आर एस पूरा की अतंर्राष्ट्रीय सीमा पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने सीमा की सुरक्षा कर रहे जवनों कि कलाई पर राखी बांदी.