Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 03 सितंबर
Season 1, Episode 53, Sep 03, 2018, 02:34 AM
Share
Subscribe
अमेरिका के ऐतराज के बावजूद भारत रूस के साथ S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदने की डील करने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत अगले टू प्लस टू बैठक के दौरान इस बारे में अमेरिका को औपचारिक जानकारी दे सकता है कि वह मॉस्को के साथ 40,000 करोड़ रूपये के इस सौदे पर आगे बढ़ रहा है. अमेरिका पहले ही बता चुका है कि वह नहीं चाहता कि भारत रूस के साथ यह डील करे.
