मुरली मनोहर जोशी भड़के, लोकसभा चुनाव का टिकट कटा तो खैर नहीं !

Season 1, Episode 115,   Oct 04, 2018, 08:30 AM

Subscribe

चर्चा यह भी है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अथवा उनके विधायक बेटे पंकज सिंह भी कानपुर से ताल ठोंक सकते हैं। मुरली मनोहर जोशी का टिकट कटने और किसी अन्य की उम्मीदवारी के सवाल पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि चुनावी सीट तय करना आलाकमान का काम है, जिसे टिकट मिलेगा, उसे लड़ाया जाएगा।