रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन दो दिन की भारत यात्रा, ट्रम्प हुआ नाराज़
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान रूस के साथ एस-400 वायु प्रतिरक्षा प्रणाली सौदे पर समझौता होने की संभावना है. पुतिन इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने रोहिंग्या समुदाय के सात लोगों को म्यांमार वापस भेजने के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में भी गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...