दुनिया की अनदेखी करते हुए ज़िया ने चढ़ाया था भुट्टो को फांसी पर

Season 1, Episode 85,   Oct 26, 2018, 12:12 PM

पाकिस्तानी शासकों पर श्रंखला की पहली दो कड़ियों में आपने सुना मोहम्मद अली जिन्ना और याहिया ख़ाँ के बारे में. तीसरी और अंतिम कड़ी में रेहान फ़ज़ल नज़र दौड़ा रहे हैं ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो के ख़िलाफ़ सैनिक विद्रोह कर सत्ता में आए जनरल ज़िया-उल हक़ के बारे में विवेचना में