QPodcast: सरकार से नाराज किसानों का आंदोलन, GDP के आंकड़ों में बदलाव
केंद्र सरकार ने बुधवार को चुनाव से पहले पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के ज्यादातर वर्षों के जीडीपी के आंकड़े घटा दिए. जिससे यूपीए सरकार के दौरान जीडीपी के आंकड़ों में 1 से 2 फीसदी तक की कमी आ गई. इसे लेकर विपक्ष एक बार फिर हमलावर हो चुका है. कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले की निंदा की है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार के इस फैसले को एक भद्दा मजाक बताया. उन्होंने कहा, नीति आयोग का संशोधित जीडीपी आंकड़ा किसी भद्दे मजाक जैसा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस बेकार संस्था को बंद कर देना चाहिए. इसके बाद नीति आयोग के वाइस चेयरमैन ने चिदंबरम के इस बयान पर कड़ा रिएक्शन दिया.