QPodcast: राफेल पर फैसला आज, गडकरी बोले माल्या जी को चोर कहना गलत

Season 1, Episode 141,   Dec 14, 2018, 02:43 AM

Subscribe

कमलनाथ मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. आखिरकार मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को सीएम पद की जिम्‍मेदारी सौंप दी गई है. दो दिनों तक चर्चा के बाद पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. वह भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए.

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर आए नतीजों के बाद कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कमलनाथ आज राज्यपाल आनंदी बेनपटेल से मिलेंगे.

कमलनाथ को सरकार और संगठन का करीब 40 सालों का अनुभव है. वो 9 बार से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद चुने जाते रहे हैं. इसके अलावा वो केंद्र में कांग्रेस की सरकार में कई मंत्रालय संभाल चुके हैं.