बेल्स का कमाल, अंपायरिंग पर सवाल और बवाल: ऐसा रहा IPL का ये साल

Season 1, Episode 272,   May 06, 2019, 05:23 AM

Subscribe

23 मार्च से शुरू हुआ इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन खत्म होने को है. अब सिर्फ प्लेऑफ के मैच बचे हुए हैं. हर बार की तरह इस बार भी लीग में चेन्नई और मुंबई का दबदबा रहा, जबकि दिल्ली ने नाम बदलने के साथ ही अपना गेम भी बदला और 6 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचे हैं.